अगर आपके सिस्टम के ब्राउजर में कई सारे टैब खुले हुए हैं और आप किसी एक टैब को तुरंत बंद करना चाहते हैं तो Ctrl+W या CTRL+F4 का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि सारे टैब एक साथ बंद हो जाएं तो इसके लिए Ctrl+Shift+W का इस्तेमाल करें। अगर दोबारा उस टैब को ओपेन करना चाहते हैं तो Ctrl+Shift+T का यूज करें। विंडो मिनीमाइज कैसे करें अगर आप कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं और झट से विंडो को मिनीमाइज करना चाहते हैं तो Windows Logo+M का इस्तेमाल करें। कंप्यूटर लॉगऑफ करें कंप्यूटर को बंद करना चाहते हैं तो Windows Logo+L का इस्तेमाल करें। अगर आप वर्तमान खुली हुई विंडो को बंद करना चाहते हैं तो ALT+F4 का इस्तेमाल करें। ESC का इस्तेमाल करें किसी भी एक्टिव आइटम से बाहर आने के लिए ESC का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे अगर आप फेसबुक पर किसी फोटो देख रहे हैं और इससे बाहर आना चाहते हैं तो ESC बटन दबाएं। फंक्शन की F1 : F1 हेल्प के लिए यह की उपयोग में लाई जाती है। F2 : F2 रीनेम करने के लिए यह की उपयोग में लाई जाती है। F3 : F3 सर्च कमांड ओपन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है F4 : Alt+...